यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। जिला जेल फतेहगढ़ की महिला बंदियों द्वारा इस दीपावली पर तैयार किए गए विशेष डिजाइनर मोमबत्तियां और मिट्टी के दीए जेल को रोशन करेंगे। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी जेल के महिला बैरक में दीपावली के लिए ये उत्पाद तैयार किए गए हैं, जिनकी बिक्री जेल बंदी उत्पाद केंद्र के माध्यम से आम जनता के बीच की जा रही है। जेल में आने वाले मुलाकाती जेल के दिए और मोमबत्ती को सराह रहे हैं।
इस वर्ष जेल में ही स्थापित बैकरी प्रशिक्षण केंद्र में निर्मित बिस्कुट और नानखटाई जैसे उत्पाद भी बिक रहे हैं। अधिकारियों द्वारा जेल के बैकरी उत्पादों की प्रशंसा की जा रही है और इनमें से कई उत्पाद खरीद भी रहे हैं। महिला बैरक में डिजाइनर दिए और मोमबत्ती बनाने में महिला जेल बाडर नगमा का विशेष योगदान है, जो प्रशिक्षित होकर अन्य महिला बंदियों को प्रशिक्षण दे रही हैं। इस बार जेल में दीपावली गिफ्ट हैंपर भी तैयार किया गया है, जिसमें शुद्ध देसी घी से बनी नानखटाई सहित अन्य उत्पाद शामिल हैं। इस गिफ्ट हैंपर की कीमत बाजार की तुलना में काफी कम रखी गई है।
जेल के उत्पाद केंद्र की बिक्री का पर्यवेक्षण डिप्टी जेलर मुकेश गौड़ कर रहे हैं, वहीं बैकरी उत्पाद की गुणवत्ता का निर्माण डिप्टी जेलर वैभव कुशवाह के निर्देशन में हो रहा है। संपूर्ण कार्य का संचालन श्री गिरीश कुमार कारापाल द्वारा किया जा रहा ह