27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

जन्म के उपरांत भगवान कृष्ण की मंदिरों में हुई अभिषेक पूजा

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हुए नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भव्य आयोजन किए। मथुरा से वासुदेव द्वारा यमुना पार कर श्रीकृष्ण को गोकुलधाम में नंद बाबा और माता यशोदा के घर पहुंचाए जाने की कथा को जीवंत करते हुए, मंदिरों में “नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
नगर के वैष्णो मंदिर में प्रात: काल मंगला दर्शन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके अलावा श्री राधा माधव मंदिर, श्री राधा शक्ति श्याम मंदिर, ठाकुर द्वारा धुमना बाजार, राधा गोपाल मंदिर, महाकाल मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री गोपीनाथ मंदिर और श्री राधा रमण मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने मंगला दर्शन, पूजा-अर्चना और आरती की।
भगवान श्रीकृष्ण (लड्डू गोपाल) का पंचामृत से अभिषेक और दिव्य श्रृंगार दर्शन के साथ भक्ति कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मंदिरों में मंगल गीत, बधाइयां, भजन और कीर्तन गूंज उठे। कहीं छप्पन भोग का आयोजन हुआ तो कहीं भंडारे का। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के इस अवसर पर महिलाओं ने विशेष रूप से बधाई गीत गाए,
– लाला को जन्म सुनाई यशोदा मैया दे दो बधाई
– कंगना भी दे दो पायल भी दे दो, यशोदा मैया नंद बाबा दे दे बधाई
– गोकुल में बजे बधाई, ब्रज में जन्मे कृष्ण कन्हाई
– हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
भजन गायकों और महिला सकीर्तन मंडल ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी और राधे राधे कृष्णा कृष्णा जैसे भजनों से वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। चिन्मय गोस्वामी द्वारा महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, लेकिन शायं काल तक मंदिरों में भजन-कीर्तन और मंगल गीतों का दौर चलता रहा। श्रद्धालुओं ने इस अद्वितीय उत्सव का भरपूर आनंद लिया, और फर्रुखाबाद एक बार फिर वृंदावन में परिवर्तित हो गया।
इस कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल, नरेश वर्मा, रामकुमार मल्होत्रा, पवन बंसल, अवनीश गोयल, ब्रजकिशोर वर्मा, राधा रमन अग्रवाल, लाला भैया, सुरेंद्र सफ्फर, अशोक विश्वकर्मा, कुसुम अग्रवाल, शैली रस्तोगी, मीरा रस्तोगी, ममता वर्मा, अशोक मिश्रा और कुसुम रस्तोगी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article