शॉट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
आगरा। थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर में एक मेडिकल स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही मेडिकल स्टोर से धुआं उठने लगा, जिसके बाद दुकान में विस्फोट जैसी आवाजें भी सुनाई दीं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।