घटना से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा, मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंचीं मौके पर
कानपुर देहात। शिवली थाना क्षेत्र के रविन्द्रपुरम गांव के पास मैथा-रणिया मार्ग पर मंगलवार को एक डफर ने विद्युत पोल को टक्कर मार दी, जिससे पोल टूटकर एक गुजर रहे ई-रिक्शा पर गिर गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
सूचना मिलने पर शिवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। वहीं, स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़ितों का हालचाल जाना। पुलिस ने डफर चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है और मामले की जांच शुरू कर दी है।