यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 19 में गंदगी के अंबार लगे होने की खबर उसे इंडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसका असर हुआ कि अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तुरंत ही सफाई व्यवस्था करने के निर्देश जारी किया जिस पर सुबह सफाई गाडिय़ां और सरकार करने वाली टीम वार्ड नंबर 19 ग्वालटोली पहुंची और सफाई की और दवा का छिड़काव भैया ताकि कूड़े से पहले संक्रमण का असर लोगों पर ना हो और डेंगू और मलेरिया जैसे खतरनाक रोग पैर न पसार पायें।
बताते चलें कि भले ही प्रधानमंत्री द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत सफाई अभियान सारे देश भर में चलवाया जा रहा है लेकिन नगर के ऐसे कई स्थान है जहां लगे होने से संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है उन्हीं स्थानों में से एक स्थान ग्वालटोली भी है जहां पूरे के ढेर लगे हुए हैं सफाई टीम ने मौके पर पहुंचकर साफ सफाई शुरू कर दी भाई दवा छिड़काव वाली टीम ने गली मोहल्ले में ताकि संक्रामक रोग न फैल सकें। नगरकुने अन्य स्थानों पर भी जहां कूड़ा है वहां की साफ सफाई और दबा के छिड़कावों की मांग उठाई है।
बता दें कि नगर में फैलने वाली गंदगी से कई प्रकार की खतरनाक बीमारियां फैलती है। जिसके चलते लोगों बीमार पडते है। नगर पालिका की ओर से नालों में भी दवा का छिडकाव कराना अति आवश्यक है और नालों की सफाई भी समय से होना जरूरी है। जिससे बीमारियों पर अंकुश लग सके।