23.4 C
Lucknow
Friday, February 7, 2025

डीएम ने कृषि मेले के लिए किसानो की बस को हरी झंडी दिखा किया रवाना

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डा.वी के.न सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलाजी (आत्मा) योजनान्तर्गत 35 कृषकों को एवं उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार योजना के अन्तर्गत 50 कृषकों को अन्तर्राज्जीय अध्ययन भ्रमण (एक्सपोजर विजिट) कार्यक्रम के अन्तर्गत गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर (उत्तराखण्ड) में आयोजित कृषि कुम्भ अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में भ्रमण हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अखिल भारतीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन पन्तनगर में दिनांक 04 से 07 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें जनपद के 85 कृषकों को प्रतिभाग करने हेतु भेजे गये हैं। इसके बाद आत्मा योजनान्तर्गत भेजे गये कृषक विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) में भी भ्रमण कर जैविक खेती के विषय में जानकारी प्राप्त करेगें।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी कृषकों से अपेक्षा की गई कि पन्तनगर भ्रमण कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें तथा वापसी के उपरान्त जनपद के अन्य कृषकों को भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करायें।
कृषक बृजपाल, सियाराम, वीरपाल सिंह, बृहमानन्द, ग्रीशचन्द्र, जवाहर लाल आदि कृषकों के द्वारा बताया गया कि पन्तनगर विश्वविद्यालय में उन्नत श्रेणी का बीज उचित मूल्य पर प्राप्त होता है, जिसे क्रय कर बुआई की जायेगी इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी जानकारी प्राप्त की जायेगी। कृषकों के साथ उप कृषि निदेशक कार्यालय से रामकिशोर, संजीव राजपूत, एवं अनूप कुमार तिवारी, ए0टी0एम0 को भी कृषकों की उचित व्यवस्था हेतु प्रभारी नामित कर भेजा गया है।
कार्यक्रम में संजय सिंह, उपजिलाधिकारी, बी0के0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी, सत्येन्द्र सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आदि अन्य उपस्थित रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article