32 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

GATE 2025 रजिस्ट्रेशन कल से हो शुरू, जानें एग्जाम तक की डेट

Must read

IIT GATE 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल, 28 अगस्त से शुरू हो रही है. एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर 26 सितंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. GATE 2025 परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की की ओर से किया जाएगा. आईआईटी रुड़की की ओर से शेड्यूल जारी किया जा चुका है.

पहले GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 24 अगस्त से शुरू होने वाला था, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. लेट फीस के साथ कैंडिडेट 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए छात्र आईआईटी रुड़की की ओर से जारी गेट 2025 का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

एप्लीकेशन फीस

जनरल कैंडिडेट्स के लिए प्रति टेस्ट पेपर 1800 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है. वहीं लेट फीस 2300 रुपए है. महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 900 रुपए और लेट फीस 1400 रुपए निर्धारित की गई है.

GATE 2025 Registration ऐसे करें

– GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाए.
– यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
– अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
– आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
– अब एप्लीकेशन फाॅर्म को सबमिट करें.

कब होगी परीक्षा?

जारी शेड्यूल के अनुसार गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हो दोपहर 12:30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. रिजल्ट 19 मार्च को घोषित किया जाएगा. इस बार कोई अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं. स्टूडेंट्स तीन परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी. हाॅल टिकट एग्जाम डेट से तीन दिन पहले जारी किया जा सकता है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग कर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article