यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। प्रदेश में सरकार के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के द्वारा निरीक्षण कार्रवाई की जा रही है इसके उपरांत भी स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है।
वही मामला जनपद फर्रुखाबाद के आवास विकास स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल का है जहां पर बीमार मां को इलाज के लिए लाए पुत्र को जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो घंटा इधर-उधर भटकता रहा। थक हारकर 112 नंबर पर फोन कर दिया। मौके पर पहुंची 112 डायल के ओपन रक्षक गंभीर सिंह के द्वारा स्टेटस दिलवाया गया तब जाकर पुत्र अपनी बीमार मां को लेकर इमरजेंसी में पहुंचा। कुलदीप पुत्र जगतपाल निवासी हरसिंहपुर गहलवार थाना अमृतपुर ने बताया की उसके पिता जगतपाल को बंदरों ने छत से डाल दिया था जिससे उनकी मौत हो गई। जिससे मन को सदमा बैठ गया कभी बीपी लो कभी हाई हो जाता है। जिसको लेकर वह अस्पताल पहुंचा था। इस बात को लेकर आप जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं जब मरीज को स्ट्रेचर मिलने में इतनी समस्याएं झेलनी पड़ रही है तो दवा लेने में क्या होता होगा। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अब बदले नजर आ रही है। पीडि़त युवक को स्ट्रेचर दिलवाकर पुलिस वापस लौट गयी।