यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी तैयारियां 11 अगस्त तक पूरी कर ली जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी खंड विकास अधिकारी ब्लॉकवार माइक्रो प्लान तैयार कर डी.सी. एन.आर.एल.एम. को सौंपें, जबकि शहरी क्षेत्रों में सभी अधिशासी अधिकारी माइक्रो प्लान तैयार करें। झंडे समय पर वितरित किए जाएं और सभी घरों पर झंडे लगाए जाएं।
इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 4,41,442 झंडे डी.सी. एन.आर.एल.एम. द्वारा और शहरी क्षेत्रों में 35,000 झंडे पी.ओ. डूडा द्वारा वितरित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालयों पर झंडा लगाना सुनिश्चित करेंगे। विकास खंड स्तर पर समितियां बनाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। साथ ही, 09 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह के आयोजन के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।