25 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

ग्रामीण इलाकों मे सफाई ना होने से पनप रहे संक्रामक रोग, बेखबर जिम्मेदार

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
शमशाबाद, फर्रुखाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात और उसके बाद होने वाली धूप की उमस के चलते संक्रामक रोग पैर पसार रहे है। साफ-सफाई ना होना ऐसे में जले पर नमक छिडक़ने का काम कररही है।
शमशाबाद क्षेत्र में समय-समय पर हो रही बारिश के बावजूद भी भीषण गर्मी में कोई कमी नहीं लोग भीषण गर्मी से बेहाल है और गर्मी तथा संक्रामक बीमारियो से जूझ रहा है बुधवार को भी अच्छी खासी बारिश हुई वहीं गुरुवार को शाम अच्छी बारिश हुई मौसम सुहावना हुआ तो आम जनमानस तथा पशु पक्षियों ने राहत की सांस ली आसमान खुला धूप निकली तो लोगो को एक बार फिर भीषण गर्मी का सितम सताने लगा। बताते सुबह के करीब की भगवान इंद्र देव की मेहरबानियां हुई झमाझम पानी बरसा बरसात के चलते जो जहा था बही ठिठक गया हालाकि सुबह के वक्त आम लोगों का घरों से बाहर आना-जाना होता और जब पानी बंद हुआ तो मोहल्ले की गलियों में गंदगी का साम्राज्य हो गया मजबूरन लोग गलियों से पैंट पकडक़र निकलते हुए देखे गए लोगो को अफसोस भगवान इंद्र देव की मेहरबानियो की बारिश होने के बावजूद भी भीषण गर्मी के तेवरों में कोई कमी नजर नहीं हर कोई बेहाल देखा गया भीषण गर्मी का आलम यह है।
सुबह के बाद जब दिन शुरू होता है तो सर का पसीना पैरों तक आ जाता ऐसे हालातो में सबसे ज्यादा उन लोगों का हाल बुरा हो जाता जो सिर्फ मेहनत मजदूरी के सहारे अपने घर परिवार की रोजी रोटी चलते सुबह मजदूरी पर निकलते हैं तो दिन चढ़ते चढ़ते भीषण गर्मी का ग्राफ बढ़ जाता भीषण गर्मी के चलते गरीब मजदूर किसानों को मेहनत मजदूरी करना भी दुश्वार हो जाता बाजार में मजदूरी खोजने वाले लोगों का भी भीषण गर्मी से हाल- बेहाल है।
बताते है भीषण गर्मी में हर कोई काम से बचना चाहता और जिसे घर परिवार की रोजी रोटी चलानी उसे काम नही मिलता मौसम के उतार-चढ़ाव और समय-समय पर बारिश होने के बावजूद भी गर्मी के तेवरों में कोई बदलाव नहीं आ रहा।
वर्तमान में संक्रामक बीमारियों का जोर देखा जा रहाग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों से लोग जूझ रहे उन्हें या तो कस्बे के प्राइवेट अस्पतालों में देखा जा रहा या फिर या सरकारी अस्पतालों में उपचार और दवाइयां के लिए लाइन लगाते हुए देखा गया शुक्रवार को नगर में स्थित सी एच सी शमसाबाद जहा संक्रामक बीमारियों के शिकार मरीजों की भीड़ देखी गइ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article