30 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

पालिका क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, कब्जे होंगे मुक्त

Must read

नगर पालिका बोर्ड बैठक में लिया निर्णय
मसूद तैमूरी

इटावा। भरथना नगर पालिका सीमा क्षेत्र की सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध अतिक्रमण और कब्जेदारों द्वारा समय रहते स्वतः कब्जा नहीं छोड़ा गया तो शासन की मंशानुसार प्रशासन के सहयोग से अवैध अतिक्रमण हटाकर कब्जा मुक्त करा लिया जाएगा। जिसके हर्जाना आदि खर्चे की पूरी जिम्मेदारी अतिक्रमणकारी और अवैध कब्जेदार की होगी।
साथ ही पालिका प्रशासन कब्जेदारों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायेगी।

यह निर्णय भरथना नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू की मौजूदगी में लिया गया है।

अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी की मौजूदगी में पालिकाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पालिका की सरकारी सम्पत्ति को कब्जामुक्त कराये जाने के लिए और अतिक्रमण हटाए जाने के लिए अभियान चलाया जायेगा। बैठक में लिपिक आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया ने गत बोर्ड बैठक की कार्यवाही व विगत माहों के आय-व्यय को बोर्ड के समक्ष पढकर सुनाया। तदुपरान्त पालिका की सरकारी सम्पत्तियों को कब्जामुक्त कराकर जनहित में दुकानें निर्मित कर पात्रों को आवंटन कराने,नगर में समुचित स्थानों पर महापुरूषों की मूर्तियां लगाने,मण्डी समिति रोड के कुछ हिस्से का नाम राधाबल्लभ नगर किये जाने,वार्डों के आंशिक हिस्से का नामकरण कराने, विभिन्न सडकें,पुलिया निर्माण, वाटर कूलर मरम्मत कराने, वार्डों में सभासदों के नाम-फोटो के बोर्ड लगवाने,नगर की पेयजल,प्रकाश व्यवस्था, जलनिकासी,साफ-सफाई, सीवर योजना आदि व्यवस्थाओं को सुदंृढ रखने सहित विभिन्न जनहितकारी प्रस्ताव स्वीकृत हुए। साथ ही पूर्व में विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत हुए अपूर्ण कार्यों के सन्दर्भ में जानकारी आगामी बोर्ड बैठक में प्रदान किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

वहीं पालिकाध्यक्ष श्री यादव ने नगर में जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। बोर्ड बैठक के दौरान सभासद भीखम सिंह यादव,प्रबल कश्यप, राममूर्ति,सुशील पोरवाल, नूरबानो, रोहित भंसाली, शिवा यादव, आरती यादव, सीमा, रीना देवी, सुनील कुमार, नीतेश कुमार, चाँदनी, वीरेन्द्र, पूजा देवी, गीता देवी, आलोक यादव, नीरज, राजीव तिवारी, पम्मी यादव, किरन पोरवाल, रेखा देवी सहित समस्त सभासदों के साथ लिपिक आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,अरविन्द रावत, राहुल त्रिपाठी, शिवम गुप्ता, मोहित यादव, कृष्णबिहारी यादव,राजीव सोलंकी,साहिब खां, अशोक यादव, पंकज दुबे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article