*मसूद तैमूरी
इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के क्लास 10 के छात्र रिशित अग्रवाल (Rishit Agarwal) के प्रोजेक्ट का चयन 24UP5617278 आई डी के साथ विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के प्रतिष्ठित इंस्पायर अवार्ड के प्रथम चरण के लिए हुआ है।
इस प्रोजेक्ट में चयनित होने वाले बच्चे के खाते में सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन धनराशि 10,000 रूपये भेजी जाएगी जिससे वह अपने प्रोजेक्ट को आगे मूल स्वरूप दे सकता है।
रिशित अग्रवाल का चयन उनके नवाचार प्रोजेक्ट रोड सेफ्टी डिटेक्शन सिस्टम के लिए किया गया है। इस सफलता का श्रेय रिशित ने अपने विज्ञान शिक्षक विमलेश कुमार, गुंजन निगम, सुबूर अनवर और अपनी माता स्मिता अग्रवाल को दिया है जिन्होंने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर डीपीएस,इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवम प्रिंसिपल भावना सिंह ने रिशित को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं है।