26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू

Must read

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जानलेवा हमला हुआ है। एक अज्ञात शख्स ने बुधवार देर रात सैफ के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान सैफ और आरोपी के बीच हाथापाई भी हुई। इस घटना के बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, एक्टर सैफ आली खान पर हमला उनके बांद्रा स्थित घर पर हुआ। इस दौरान सैफ के हाथ, रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर घाव आए हैं। देर रात हमले के समय एक्टर के पारिवार के कुछ सदस्य व अन्य लोग भी घर में मौजूद थे। अस्पताल में सैफ का ऑपरेशन चला। वहीं, पत्नी करीना कपूर खान उनसे मिलने सुबह 4.30 बजे अस्पताल पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि घर में घुसे शख्स की नौकरानी से बहस हुई। इस बीच सैफ ने बीच-बचाव कर समझाने और मामला शांत करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह झगड़ा अज्ञात शख्स और सैफ अली खान की मेड के बीच हो रहा था। चोरी के इरादे से घुसे इस शख्स से जब सैफ अली खान का सामना हुआ तो उसने उन्हें लहूलुहान कर दिया। बांद्रा के डीसीपी ने कहा, “ये सच है, रात 2.30 बजे सैफ अली खान के घर में अनजान शख्स घुसा। इस दौरान सैफ अली खान पर चोर ने चाकू से हमला कर दिया।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article