यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने पटाखा गोदामों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एसडीएम और सीओ मोहमदाबाद अरुण कुमार ने जहानगंज सहित कई क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए थोक पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान गोदामों में स्टॉक की जांच की गई और सुरक्षा उपायों का भी जायजा लिया गया।
एसडीएम ने लाइसेंस धारकों को निर्देश दिया कि ग्राहकों को पटाखे बेचते समय पूरी सावधानी बरतें और एक स्थान पर अधिक भीड़ एकत्र न होने दें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी गोदामों में आग बुझाने के उपकरण सही हालत में हों। अग्निशमन विभाग ने आतिशबाजी बनाने और बेचने वालों के साथ बैठक कर सुरक्षा उपायों पर जोर दिया। गोदामों के पास बालू, पानी और अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता अनिवार्य की गई है।
इस दौरान थाना अध्यक्ष जहानगंज जितेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे। पटाखा विक्रेताओं को शासन की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें भीड़ नियंत्रण और आग से बचाव के उपायों को प्राथमिकता दी गई है।
दशहरा और दीवाली से पहले पटाखा गोदामों पर प्रशासन का छापेमारी अभियान, सुरक्षा निर्देश जारी
