19 C
Lucknow
Sunday, March 23, 2025

पुलिस अधीक्षक ने किया महिला थाना व अन्य विभागों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन स्थित महिला थाना और विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना और शाखाओं की कार्यक्षमता और संसाधनों की जांच की, साथ ही वहां कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
महिला थाना के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने महिला थाने में आने वाले प्रत्येक मामले को संवेदनशीलता से निपटाने पर जोर दिया और थाने की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए।
विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उनके कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक मुस्तैदी से निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए जनहित में प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही। इस निरीक्षण से पुलिस थानों और शाखाओं में अनुशासन और कार्यकुशलता को और बेहतर बनाने की दिशा में सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article