31 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

हैदराबाद जा रही IndiGo फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

Must read

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद (Jabalpur to Hyderabad) जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में रविवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट (Diverted to Nagpur) कर इमरजेंसी लैंडिग (Emergency Landing) करवाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी पैसेंजर सेफ हैं। इंडिगो (IndiGo) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है। नागपुर में उतरने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया।

बयान में कहा गया कि जबलपुर से हैदराबाद (Jabalpur to Hyderabad) जाने वाली फ्लाइट 6E 7308 (Flight 6E 7308) को बम की धमकी के कारण नागपुर डायवर्ट (Diverted to Nagpur)  कर दिया गया। विमान से उतरने पर सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया।

उसके बाद तुरंत अनिवार्य सुरक्षा जांच शुरू की गई। यात्रियों को पैनिक न होने की सलाह दी गई। साथ ही उनको ब्रेकफास्ट उपलब्ध कराया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article