22.9 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

एनकाउंटर में मारा गया बिहार का कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय, पुलिस ने रखा था 2 लाख का इनाम

Must read

पटना। बिहार का कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय (Saroj Rai) एनकाउंटर में मारा गया है। सरोज राय पर बिहार में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। बिहार पुलिस ने उस पर 2 लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ था। गुरुग्राम और बिहार पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर गैंगस्टर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय गैंगस्टर सरोज राय हरियाणा के गुरुग्राम में भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में था। लेकिन, इससे पहले गुरुग्राम के खेड़की दौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 4 बजे पुलिस एनकाउंटर में वह मारा गया। राय ने हाल ही में बिहार के सीतामढ़ी से जदयू विधायक से रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। हालांकि, राय का साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बिहार पुलिस की तरफ से गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है और मेवात से गुरुग्राम में एंट्री करेगा। सूचना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर दी थी। गुरुग्राम के बार गुर्जर चौकी के पास आज राय को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो इसने पुलिस टीम के ऊपर कई राउंड फायरिंग कर दी।

एसीपी क्राइम ने आगे बताया कि आरोपी की फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम ने क्रॉस फायरिंग की, जिसमें इस बदमाश की मौत हो गई। इस दौरान बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जो घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है कि बिहार के अलावा सरोज राय ने गुरुग्राम या हरियाणा के अन्य इलाकों में भी किसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article