28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

भगवान गजानन का अनूठा विसर्जन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। गणेश महोत्सव के अंतर्गत एक नया और पर्यावरण-संवेदनशील तरीका अपनाते हुए, फर्रुखाबाद के बच्चों ने घर में मिट्टी से भगवान गणपति की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की और बुधवार को उसे घर में ही एक टब में बनाई गई कृत्रिम नदी में विसर्जित किया। इस अनूठे तरीके ने मोहल्ले के सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और सराहना प्राप्त की। सेंट्रल जेल तिराहे के पास कृष्णा नगर कॉलोनी गंगा गली बिजाधरपुर निवासी दीपक शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों की जिद पर घर में ही गणपति की प्रतिमा तैयार करवाई और उसकी स्थापना की। 5 दिनों की पूजा-अर्चना के बाद, घर के भीतर ही जयकारों के साथ गणपति का विसर्जन किया गया। दीपक शुक्ला ने बताया कि इस तरीके को अपनाने का मुख्य उद्देश्य शोर-शराबे से बचना और जल प्रदूषण को रोकना था। इस अनूठे विसर्जन की मोहल्ले वालों ने खूब तारीफ की। दीपक शुक्ला ने यह भी कहा कि अगर लोग इस तरीके को अपनाएं, तो पर्यावरण प्रदूषण और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। इस पहल ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाई है कि छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article