यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। एआरटीओ बृजेंद्र नाथ चौधरी ने इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित एआरटीओ कार्यालय नेकपुर चौरासी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने ओवरलोडिंग के चलते 12 वाहनों को पकड़ा। इस अभियान के दौरान एक वाहन का चालान भी किया गया।
एआरटीओ चौधरी ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से लगभग 4.30 लाख रुपए का रेवेन्यू प्राप्त होगा। उन्होंने कहा, इस प्रकार की कार्रवाई सतत जारी रहेगी, ताकि सडक़ सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
चेकिंग के दौरान 15 ऑटो रिक्शा भी पकड़े गए, जिनके पास फिटनेस और बीमा नहीं था। इनसे 1,05,000 रुपए की आय होने की संभावना है। एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि जिन गाडिय़ों के कागजात सही नहीं होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में सडक़ों पर नहीं चलने दिया जाएगा।
एआरटीओ ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, यह अभियान पिछले एक महीने से जारी है और तब तक चलता रहेगा जब तक व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो जाती।
पकड़े गए सभी वाहनों को एआरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है। एआरटीओ ने सभी वाहन मालिकों को चेतावनी दी है कि वे अपनी गाडिय़ों के कागजात सही रखें, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।