यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव चपरा निवासी पीडि़त सुभाष पुत्र लालाराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही निवासी साहब लाल के द्वारा बीते 10 15 दिन पहले भैंस को लाठी डंडों व पीठ पत्थरों से मारा पीटा गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
पीडि़त के द्वारा भैंस का इलाज कराया जा रहा था लेकिन भैस ने दम तोड़ दिया तो पीडि़त ने थाने में पहुंचकर युवक साहब लाल के खिलाफ तहरीर दी तहरीर के आधार पर हल्का इंचार्ज कल्लू सिंह मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्रीय पशु डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे तथा भैंस का पोस्टमार्टम शुरू हुआ।
थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उक्त के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी