यूथ इंडिया संवाददाता
जहानगंज। कुंअरापुर निवासी शाहिल कटियार उफऱ् प्रांशु ने आत्माराम कोल्ड स्टोरेज मधबापुर के निकट कटियार बीज भंडार का दुकान खोला है।मौक़े पर मौजूद किसान भाइयों कहा कि क्षेत्र के किसानों को बीज और कीटनाशक दवाएं इस दुकान में आसानी से मिल जाएगी।
यहां दुकान खुलने से किसानों को दूर जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बीज और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध होना बड़ी बात नहीं है। दुकानदार का प्रशिक्षित होना जरुरी है। बही साहिल कटियार ने मौजूद किसान भाइयो से कहा कि बीज और दवाओं में क्वालिटी के साथ समझौता नहीं किया जाएगा, किसान भाइयों की सेवा के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे, और समय समय पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा गाँवों मे गोष्ठी का आयोजन भी कराया जाएगा, वहीं उन्होंने किसान भाइयों को आश्वासन दिया कि नकली दवाओं का विक्रय की शिकायत बिल्कुल नहीं मिलेगी, साथ ही उचित दामों पर बिक्री की जाएगी की. शुभारंभ के दौरान सैकड़ो किसान भाई मौजूद रहे।
कटियार बीज भंडार दुकान का शुभारम्भ
