30 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

महिला की चाकू गोदकर हत्या, इस हाल में मिला खून से सना शव

Must read

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला का खून से लथपथ शव नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सहित थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई।

महिला के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की उसकी हत्या चाकुओं से वार कर की गई है। महिला के चेहरे और गले पर चाकुओं के गहरे गंभीर निशान हैं। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। हालांकि एक महीने पहले इसी मोहल्ले में एक युवक की हत्या हुई थी जिसका अभी तक खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में लोग जब मंगलवार की सुबह-सुबह टहलने के लिए आए, तो उन्होंने देखा कि एक महिला के शव को आवारा जानवर नोच रहे हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही एएसपी विनीत भटनागर, हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया और मौके पर मौजूद लोगों से महिला के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, परंतु महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई।

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस महिला के शव की पहचान कराने में जुटी हुई है। शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई है।

चेहरे और गर्दन पर चोट के गहरे निशान दिखाई दे रहे हैं। फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article