–24 फरवरी को दुर्गेश की हुई थी शादी
–घटना की सूचना पर सीओ तिलहर ज्योति यादव मौके पर पहुंची
जैतीपुर। थाना क्षेत्र के गांव पलिहुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। मृतका का शव कमरे में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव विलुया निवासी कल्लू ने बताया है कि उसने बीती 24 फरवरी को अपनी 24 वर्षीय बेटी दुर्गेश की शादी जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव पलिहुरा निवासी मुरारी के बेटे राजीव के साथ की थी। उन्होंने बताया बुधवार दोपहर सूचना मिली की बेटी की मौत हो गई , ख़बर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवर के सभी लोग पालिहुरा पहुंचे तो देखा बेटी दुर्गेश का शव जमीन पर पड़ा था।
कल्लू का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी जान चली गई। घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया है कि मृतका के पिता के द्वारा पिआरवी को सूचना दी गई थी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।