यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। विधिक माप विज्ञान (वांट तथा माप) विभाग द्वारा त्योहार के सीजन में घटतौली से संबंधित जनजागरूकता बढ़ाने के लिए आवास विकास सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ बांट माप निरीक्षक मीनू तिवारी ने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने और गड़बडिय़ों की जानकारी तत्काल विभाग को देने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि कहीं भी गड़बड़ी दिखाई देती है, तो उपभोक्ता विभाग को तुरंत सूचित करें या आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से त्योहारों के दौरान ज्वेलर्स, पेट्रोल पंप, मिष्ठान विक्रेताओं, और कोटेदारों से सावधान रहने पर जोर दिया गया। मीनू तिवारी ने कहा कि छोटी-छोटी गड़बडिय़ों को नजरअंदाज करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है, इसलिए उपभोक्ताओं को सजग रहना चाहिए।
उन्होंने मिठाई की घटतौली के संबंध में कहा कि विक्रेता मिठाई की तौल में डिब्बे के वजन को शामिल न करें। इससे उपभोक्ता को सही तौल और उचित मूल्य मिल सकेगा। इसके अलावा, डिब्बाबंद वस्तुओं, जैसे ड्राई फ्रूट्स, के लिए भी उन्होंने स्पष्ट किया कि विक्रेता को डिब्बे के अंदर मौजूद वस्तुओं का वजन और कीमत स्पष्ट रूप से अंकित करनी चाहिए। पैकिंग के लिए भी उचित मूल्य का उल्लेख आवश्यक है।
किसी भी उपभोक्ता को अगर घटतौली या अन्य किसी गड़बड़ी का संदेह हो, तो वे विभाग के आवास विकास कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं या संपर्क सूत्र 8189094062 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। मीनू तिवारी ने उपभोक्ताओं से विभाग का सहयोग करने की अपील की और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाले समाजसेवी मुकेश गुप्ता का धन्यवाद किया।
त्योहारों के दौरान ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ठगी से बचाना और बाजार में पारदर्शिता बनाए रखना है, ताकि सभी को उचित और सही तौल प्राप्त हो सके। उन्होंने जनमानस से अनील की कि गडवड़ी करने वालों के साथ किसी प्रकार की रियायत न वरतें जरासी भी असावधानी बड़े भ्रष्टाचार को पैदाकर सकती है। उन्होनें कहा कि हमारा प्रयास गडवड़ी को रोकना है उसमें सभी लोग सहयोग करें।
त्योहारों पर घटतौली रोकने के लिए बांट-माप विभाग ने किया जनमानस जागरूक
