यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर/ फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव अहलादपुर भटौली के ग्राम प्रधान जयचंद राजपूत का ट्रैक्टर १४ अगस्त को गोला गोकर्णनाथ भगवान शंकर पर कावडिय़ा जल चढ़ाने के लिए ले गए थे। १६ अगस्त को कावडिय़ा सुबह लगभग १०:०० बजे घर आ गए। तभी डीजे वाले ने कहा कि मेरी दूसरी बुकिंग है। डीजे को दुकान पर भिजवा दो। वहीं दर्जनों कावडिय़ा ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ट्रैक्टर चालक बृजेश राजपूत के साथ कस्बा राजपुर में स्थित जगपाल की दुकान पर सामान उतारने जा रहे थे। इसी दौरान राधा रानी पेट्रोल पंप के पास ट्रक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर का वायरिंग टूट गया। तथा अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गया। जिससे मौके पर ट्राली में बैठे कांवरिया दब गए। तथा चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में दबे से भक्तों को बाहर निकाल लिया। तथा पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर उप निरीक्षक कल्लू सिंह उपनिरिक्षक राघवेंद्र आदि पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा कांवडिय़ों से हाल-चाल जाना। गहरी खाई में पलटने के बाद मामूली चोट आई है बड़ा हादसा होते-होते टल गया।