यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ में आगामी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, एवं केन्द्र पुलिस अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। साथ ही, परीक्षार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो जाएं। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति सतर्क और जिम्मेदार रहने की हिदायत दी।