28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

जश्न-ए-आजादी: नगर में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज, फर्रुखाबाद। नगर के विभिन्न शिक्षक संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया गया। नगर भर के स्कूलों में देशभक्त के गीत सुनाई दिए। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के गीतों पर युवा झूमते नाचते नजर आए।
नगर में स्वतंत्रता दिवस पर जयहिंद कमेटी द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा का शुभारंभ गांव बरतल स्थित खेड़े वाली माता मंदिर से भारत माता की झांकी का पूजन कर किया गया। तिरंगा यात्रा को भारत माता की झांकी के साथ नगर के मुख्य बाजार मार्ग पर घुमाया गया। तिरंगा यात्रा में हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए युवा डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों पर भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिन्दावाद, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, इंकलाब जिंदाबाद आदि नारेबाजी कर तिरंगा यात्रा में युवा डीजे की देश भक्ति धुन पर जमकर नृत्य किया।
तिरंगा यात्रा के साथ रथ पर सवार भारत माता और प्रभु श्रीराम लक्ष्मण के साथ हनुमान जी, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण स्वरूप पर पूरी यात्रा में पुष्प वर्षा हुई। झांकी का नगर में लोगों ने जगह जगह पूजन किया। इस मौके पर मंदिर के महंत अमित तिवारी , जयहिंद कमेटी के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज (बासु भाई) , मीना किन्नर, चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत, करुणेश आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज,प्रशांत कश्यप, सत्येंद्र यादव, वीरपाल सिंह,विनीत भारद्वाज, आदेश राठौर, आलोक गुप्ता, चौधरी केशव यादव, पुष्पेंद्र राठौर, अनूप राठौर, सुरेंद्र राठौर, पिंटू राठौर, गौरव सक्सेना, नवनीत सक्सेना, धर्मेंद्र राठौर, दीपक राठौर, अभय भारद्वाज, सचिन ठाकुर, रवि यादव, अंकित शाक्य, सनी राठौर, आनंद कश्यप, हिमांशु वर्मा, अन्नु राठौर अभिषेक राठौर गोल्डी गुप्ता, अखिलेश शर्मा मासूम गुप्ता, अमित राठौर दीपक राठौर, आर्यन भारद्वाज, पिंटू राठौर, अंशुल राठौर, रामजी दुबे,अनुज गुप्ता, अक्षय गुप्ता,आदि रहे ।
बॉक्स
नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर लिपिक विकाश गंगवार,अम्बुज भारद्वाज, आमित महाजन, सूर्यकांत गंगवार , अमित कुमार हितांशु कुमार, रोहन , आदि लोग रहे।
वही श्रीमती शकुन्तला देवी इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं नें विभिन्य कार्यक्रमों की धमाकेदार प्र्स्तुत्ति दी। अरविंद यादव, मुकेश कुमार, जितेंद्र सिंह आदि लोग रहे। प्राथमिक विद्यालय नगला जोधा , डबौआ में सभासद आकाश ठाकुर ने ध्वजारोहण किया।विद्यालय सिंकंदरपुर नहरोसा में सभासद पवन सूर्यवंशी ने ध्वजारोहण किया।सभासद शिव मंगल सिंह ने आवास पर ध्वजारोहण किया। अचरा रोड़ पर अपने प्रतिष्ठान पर भाकियू नेता प्रमोद मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। यशवीर सिंह आर्य ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। आशीष यादव ने बबना रोड़ स्थित वाइब्रेंट डिजिटल लाइब्रेरी पर ध्वजारोहण किया। चौधरी केशव यादव ने आवास पर ध्वजारोहण किया।राहुल यादब ने चौराहा पर स्थित प्रतिष्ठान ध्वजारोहण किया। आशीष दीक्षित ने आवास पर ध्वजारोहण किया। अश्विनी यादव में मोहम्मदाबाद रोड स्थित अपने गेस्ट हाउस पर ध्वजारोहण किया। आदेश राठौर ने चौराहा पर स्थित प्रतिष्ठान ध्वजारोहण किया। राघवेंद्र सिंह रिंकू ने आवास पर ध्वजारोहण किया। सभासद बृजमोहन दिवाकर ने आवास पर ध्वजारोहण किया। रमन सिंह ने चौराहा पर स्थित प्रतिष्ठान ध्वजारोहण किया। सचिन गुप्ता ने बाजार में स्थित प्रतिष्ठान ध्वजारोहण किया। राहुल यादव राज ने आवास पर ध्वजारोहण किया। शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने आवास पर ध्वजारोहण किया। नोडल अधिकारी अवध प्रताप सिंह ने आवास पर ध्वजारोहण किया। विद्यासागर पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं नें विभिन्य कार्यक्रमों की धमाकेदार प्र्स्तुत्ति दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर लोकेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। उमेश पेंटर ने आवास पर ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज में प्रधानाचार्य संजीव रंजन ने ध्वजारोहण किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article