16 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

घर में चल रहा था हल्दी का कार्यक्रम, कमरे में टंगी थी दूल्हा- दुल्हन की लाश

Must read

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शादी के दो दिन पहले एक प्रेमी युगल ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। विवाह के हल्दी के कार्यक्रम वाले दिन दोनों के शव कमरे के अंदर साड़ी के फंदे से लटकते हुए मिलने से हड़कंप मच गया । परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन कर शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

मालूम हो कि दोनों ने सामूहिक विवाह योजना में आवेदन किया था लेकिन शादी के तारीख रद्द होने के चलते मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया था। हालांकि लड़के के परिजनों ने घटना में हत्या का आरोप लगाया है।

मामला महमूदाबाद कोतवाली इलाके के ग्राम मिठौरा का है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निवासी युवक गुड्डू पुत्र रामविलास निवासी बरगदिया उम्र 25 वर्ष और युवती रुचि पुत्री भगवती प्रसाद निवासी बिठौरा के बीच 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने बताया कि दोनों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 नवंबर को शादी होनी थी। किसी कारणवश शादी की डेट कैंसिल होने के चलते परिजनों ने शादी को मंदिर में करने का निर्णय लिया था।

परिजनों ने बताया कि आज घर के अंदर हल्दी का कार्यक्रम था। इसी दौरान घर का दरवाजा जब खोला गया तो युवती के घर ही कमरे में प्रेमी और प्रेमिका साड़ी के फंदे से लटकते हुए मिले।

लड़की के जीजा पर हत्या का शक

वारदात के बाद लड़के के परिवार वालों ने लड़की के जीजा पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस को बयान दिया है। परिवार वालों का कहना है की लड़की के जीजा से युवक का 2 से 3 दिन पहले विवाद हुआ था। इसके बाद आज दोनों के शव मिलने के बाद हत्या की आशंका है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी क्योंकि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article