यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी बाइक सवार हलवाई अपनी दुकान से घर वापस जा रहा था। तभी बदायूं मार्ग थाने के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाईक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार हवाई घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई आनन फानन मे पुलिस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि ग्राम अमृतपुर निवासी राहुल अवस्थी पुत्र अनिल हलवाई है। वह हरसिंगहपुर स्थित मिठाई की दुकान पर काम करता हैं। रविवार देर रात को बाइक से गांव वापस आ रहे था। अमृतपुर थाने के पास बोलोरो कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सूचना पर परिजन पहुंचे। 108 एंबुलेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती करवाया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने चिकित्सीय परीक्षण कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने घायल को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है।
थाने के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार हलवाई को मारी टक्कर
