देवरिया: समाजवादी पार्टी (SP) के सलेमपुर सांसद (Salempur MP) रमाशंकर राजभर ने आज रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का न तो कोई राजनीतिक चरित्र है और न ही कोई सिद्धांत, वह तो बस ‘पलटू राम’ हैं। सांसद राजभर ने यहाँ कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का न तो कोई सिद्धांत है और न ही कोई राजनीतिक चरित्र, और वह अपने राजनीतिक और निजी स्वार्थ के लिए कभी भी पलटू राम बन जाते हैं।
उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के इशारे पर विधायक बने और फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर मंत्री बने। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह सपा में थे, तब नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी जी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलते थे और रात में जाकर उनसे माफी मांगते थे और अब भाजपा में हैं, तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ अनाप-शनाप बोलते हैं और रात में जाकर माफी मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर के इस दोहरे चरित्र ने जनता के साथ-साथ राजनीतिक दलों को भी यह एहसास करा दिया है कि वह ‘पलटू राम’ हैं और हवा के रुख के अनुसार चलने वाले नेता हैं।


