लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला; कई लोग घायल, तीन को लोहिया अस्पताल रेफर
मोहम्मदाबाद,फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम डुबका (Dubka village) में रविवार को रुपये के लेनदेन (money transaction) को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों ओर से लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों का जमकर प्रयोग हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को इलाज हेतु समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा।
जानकारी के अनुसार, ग्राम डुबका निवासी सहदेव के भाई हरिओम ने गांव के ही श्यामू से ₹1000 उधार लिए थे। हरिओम का कहना है कि उसने रकम लौटा दी थी, लेकिन श्यामू उस पर ₹3000 अतिरिक्त ब्याज के रूप में मांग रहा था। इसी बात को लेकर 1 अक्टूबर को दोनों पक्षों में पहले भी गाली-गलौज और मारपीट हुई थी।
इसके बाद 2 अक्टूबर को सहदेव ने थाने में तहरीर दी थी। घटना की जांच के लिए 12 अक्टूबर को क्षेत्रीय दरोगा सुरेश चाहर गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने आने के लिए कहा। लेकिन पुलिस के निकलते ही विवाद फिर भड़क उठा और देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर पथराव और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष से नीरज (पत्नी अर्जुन), हरिमोहन, किताब श्री (पत्नी मुन्नू), राममूर्ति (पत्नी दीप सिंह) तथा मोतीलाल घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से पवन एवं उसकी मां सिया देवी घायल हुईं। सभी घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया।
डॉ. प्रशांत सेंगर ने बताया कि घायलों में हरिमोहन, नीरज और किताब श्री की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लोहिया अस्पताल फतेहगढ़ रेफर कर दिया गया। हल्का इंचार्ज सुरेश चाहर ने बताया कि “1 अक्टूबर को रुपये के लेनदेन के विवाद में झगड़ा हुआ था। 12 अक्टूबर को जांच के दौरान दोनों पक्षों ने दोबारा आपस में भिड़ंत की। फिलहाल पाँच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


