यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के नेता अनवर मिर्जा, जिन पर कई आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, हाल ही में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किए गए। यह सम्मान तब आया जब मिर्जा पर दर्जनों भोले-भाले लोगों से करोड़ों की ठगी के आरोप हैं। मिर्जा ने पुलिस कर्मियों से मिलीभगत कर व्यापारियों पर भी फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए हैं, ताकि अपने पैसे वापस न करने पड़ें।
अनवर मिर्जा का समीर नर्सिंग होम भी विवादों में घिरा हुआ है। यह नर्सिंग होम अवैध तरीके से संचालित हो रहा था, जहां झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था और शिर्फ कागजों में ही एमबीबीएस डा० अस्पताल में बैठ रहे हैं। शिकायत के बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया था, लेकिन अब तक पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
आरोप हैं कि मिर्जा ने अधिकारियों से सांठगांठ करके कार्रवाई से बचने की कोशिश की है। मिर्जा की ठगी के शिकार प्रमुख लोगों में ऋषीकान्त जैन, मनीष सिंह, हरीश दुबे, चन्द्रप्रकाश मिश्रा और सुशील जैन, स्वदेश गुप्ता, सुशील गिहार, अनिल गुप्ता, सोनू गुप्ता, एजाज सिद्दिकी, संजीव सारस्वत, सुशील गुप्ता, शिवम रस्तोगी, दीपक गुप्ता आदि शामिल हैं। कस्बा कमालगंज में उनके गायब होने के पोस्टर भी लगाए गए थे।
समीर नर्सिंग होम पर गंभीर आरोप, झोला छाप द्वारा चल रहा था अल्ट्रासाउंड सेंटर
कमालगंज कस्बे में स्थित समीर नर्सिंग होम एक बार फिर विवादों में आ गया है। सपा नेता अनवर मिर्जा के स्वामित्व वाले इस नर्सिंग होम पर अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित करने का आरोप है। यह सेंटर झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा चलाया जा रहा था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। जिसके चलते शिकायत के बाद इसे सील कर दिया गया था। हालांकि, पीएनडीटी एक्ट के तहत अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे अधिकारियों और मिर्जा की मिलीभगत के आरोप लगाए जा रहे हैं। नर्सिंग होम में आए दिन लापरवाही की घटनाएं सामने आती रही हैं। मिर्जा पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें भोले-भाले लोगों से करोड़ों की ठगी, फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने और पुलिस के साथ मिलीभगत के आरोप शामिल हैं।
दलालों को पैसे देकर अपने साथ खिंचवा लेता फोटो
अनवर मिर्जा दलालों के माध्यम से अधिकारियों और नेताओं के साथ पैसे देकर फोटो खिंचवा लेता है, बाद में संबंध दिखाकर भोले वाले लोगों पर रौब दिखता है।
सपा नेता अनवर मिर्जा को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया सम्मानित, ठगी के कई मामलों में हैं आरोपी
