यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्बदाबाद। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोहिया अस्पताल में भरर्ती कराया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोटमार्टम के लिये भेजा है। थाना बेवर के गांव बेवर बिजली घर के पास निवासी प्रदीप उर्फ मल्लू (18 वर्ष), पुत्र विजेंद्र, जो कि पास की किसी फैक्ट्री में प्राइवेट काम करता था, की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की मां का नाम शीला देवी है, और उसकी बहनें रजनी, सरस्वती, चांदनी, और काजल हैं।
प्रदीप उर्फ मल्लू अपने साथी अंकित पुत्र अवधेश के साथ बाइक पर सवार हो कर शहर के पंचालघाट कावर ले जा रहा था। वापसी के दौरान मोहम्मदाबाद में एक रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में उसके साथियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक को कानपुर रेफर किया गया। पुलिस ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।