यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भारत विकास परिषद पांचाल शाखा (पांचाल प्रांत) द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला नंबर एक में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन और मुख्य अतिथि श्रीमती वत्सला अग्रवाल (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद) द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से की गई। विशिष्ट अतिथि श्रीमती पारुल मेहरोत्रा और श्री रमेश मेहरोत्रा (पूर्व पांचाल प्रांत संरक्षक, कन्नौज) भी इस मौके पर उपस्थित रहे। राष्ट्रीय गीत के पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
महोत्सव के दौरान श्रीमती आभा गुप्ता, शिवांगी अग्रवाल, और मोहिनी वर्मा के संयोजन में कपल गेम, वन मिनट गेम, और बच्चों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। अन्वी गुप्ता, काशवी सिंह, अविका सिंह, हिताशी वर्मा, और शिवानी तिवारी ने हरियाली तीज, धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। श्रीमती दिव्यांशी अग्रवाल ने भी अपने मनमोहक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत में, सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद सभी उपस्थित सदस्य और अतिथियों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सचिन सिंह द्वारा किया गया, जिनकी कुशलता और मधुर वाणी ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
भारत विकास परिषद पांचाल शाखा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन
