तीन महिलाओं और एक पुरुष ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने घेराबंदी कर बरामद किया लूटा गया माल
लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली सदर पुलिस ने 31 मार्च 2025 को मात्र 3 घंटे में लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए एक अंतरजनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जिन्होंने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में लूटे गए जेवरात और नगदी भी बरामद कर ली गई।
विवरण के अनुसार 30 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे वादिनी वंदना पांडेय, पत्नी रामकिशोर पांडेय, निवासी शिवनगर शिवालापुरवा, अपने घर में 5 वर्षीय बच्चे के साथ थीं। इसी दौरान एक ऑटो (UP27CT5726) उनके घर के सामने रुका, जिसमें से एक पुरुष और तीन महिलाएं उतरकर जबरन घर में घुस गए। एक महिला ने वंदना पांडेय के गले पर चाकू रख दिया, जबकि अन्य ने उनके जेवर और घर में रखे 10,000 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। सेठघाट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर करीब 3 घंटे के भीतर लखीमपुर खीरी-गोला रोड पर मनिकापुर पुलिस पिकेट के पास ऑटो समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटे गए गहने, नकदी और एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी रेनू, पत्नी अशोक, निवासी मोहल्ला खटिकाना, थाना कोतवाली नगर, शाहजहांपुर,लक्ष्मी, पत्नी अजय, निवासी मोहनपुर नकटिया, थाना कैंट, बरेली, मुण्डा उर्फ ओमवती, पत्नी राजेश, निवासी खटिकाना, थाना कोतवाली नगर, शाहजहांपुर, मोनू, पुत्र रमेश चंद्र, निवासी मामनपुर ताजपुर, थाना पसगवां, लखीमपुर खीरी है,साथ ही 9440 रुपये नगद,एक जोड़ी कान के सुई-धागा (पीली धातु),जोड़ी कान की बाली (पीली धातु), जोड़ी पायल (सफेद धातु)एक अवैध चाकू,दो मोबाइल फोन एक ऑटो रिक्शा बरामद हुए।
थाना कोतवाली सदर में मु.अ.सं. 282/2025 के तहत धारा 309(6)/317(2) बीएनएस और 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक: सुनील कुमार तिवारी,महिला उपनिरीक्षक: तृप्ति,हेड कांस्टेबल: रामभवन यादव, भूपेंद्र मौर्य,कांस्टेबल: जानी कुमार, सुनील कुमार, हरिकेश, रिंकू पाल,महिला कांस्टेबल: अनु शर्मा, शिवानी पाल शामिल थे।
तीव्र कार्रवाई और पुलिस की तत्परता के चलते मात्र तीन घंटे में लूट का खुलासा कर गिरोह को गिरफ्तार किया गया। जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम की प्रशंसा की और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाने का निर्देश दिया।