33 C
Lucknow
Thursday, March 20, 2025

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, पांच की मौत; मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार

Must read

शिकोहाबाद, उत्तर प्रदेश – शुक्रवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) हुआ, जिसमें टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर खड़े हुए डंपर से टकरा गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है। हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर में सवार यात्री मथुरा से मुंडन संस्कार कराकर लखनऊ लौट रहे थे।

हादसे (Road Accident) की वजह और घटना का विवरण

यह हादसा (Road Accident) रात करीब 10:30 बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र के पास एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 49 पर हुआ। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर के चालक को झपकी आ गई थी, जिसके चलते गाड़ी खड़े हुए डंपर से पीछे से टकरा गई। इस टक्कर में लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप, बिटाना देवी सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और राहत कार्य शुरू किया।

घायलों की सूची

दुर्घटना (Road Accident)में घायल हुए लोगों में शामिल हैं:

नीता (42), लखनऊ, मोहिद्दीनपुर गागौरी

लवशिखा (13), पुत्री संदीप

नैतिक (15), पुत्र सज्जन

रितिक (12), पुत्र सज्जन

कार्तिक (9), पुत्र संदीप

प्रांशु (13), पुत्र सुशील, गुलड़िया काकौरी लखनऊ

संजीवन (43), सैथा लखनऊ

गीता (42), मोहिद्दीनपुर लखनऊ

सुशील कुमार (30), दौलतखेड़ा काकौरी लखनऊ

शशि देवी (44), ककौरी लखनऊ

नातिन चमचम (4)

सावित्री देवी (41), ककौरी थाना लखनऊ व इसकी नातिन आरोही (डेढ़ वर्ष)

रिया (16), पुत्री प्रभुद्दीन, करैटा लखनऊ

पूनम (29), दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ

फूलमती (40), मोहिद्दीनपुर लखनऊ

बेटी सारिका (13)

रूबी (29), लखनऊ

इस हादसे (Road Accident) के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मार्ग को जल्दी ही बहाल कर दिया। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article