फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया: दुर्गा नारायण पी० जी० कॉलेज, फतेहगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान में ग्राम कुटरा में आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से हुई।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों ने “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने हेतु एक जन जागरूकता रैली निकाली। यह रैली प्राथमिक विद्यालय कुटरा से छोटी जेल तिराहे होते हुए पुलिस लाइन तिर्वा कोठी, फतेहगढ़ के रास्ते शिविर स्थल पर समाप्त हुई। स्वयं सेवकों ने हाथों में स्लोगन लिखित पट्टिकाएँ लेकर समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि डॉ० शशिकिरण सिंह ने किया मार्गदर्शन
द्वितीय सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० शशिकिरण सिंह (प्राचार्या, एन०ए०के०पी० स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फर्रुखाबाद), विशिष्ट अतिथि प्रो० रश्मि प्रियदर्शिनी (प्राचार्या, बद्री विशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फर्रुखाबाद), और कु० दीप्ति यादव (मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता, जिला चिकित्सा कार्यालय, फतेहगढ़) द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) मनोज गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन श्री विनय कुमार बाथम (प्रवक्ता, वाणिज्य विभाग) ने किया, तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम एन०एस०एस० अधिकारी डॉ० मो० अमीन के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ० शशिकिरण सिंह ने स्वयं सेवकों को “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से जुड़े वैधानिक अधिकारों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि प्रो० रश्मि प्रियदर्शिनी ने नारी सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि प्राचार्य प्रो० (डॉ०) मनोज गर्ग ने महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर व्यापक विचार साझा किए।
स्वयं सेवकों को किया गया सम्मानित
एन०एस०एस० अधिकारी डॉ० मो० अमीन ने नारी उत्थान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के डॉ० एच०एस०एन० गुप्ता ने भी महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन पर अपने विचार व्यक्त किए। समापन समारोह में सभी स्वयं सेवकों को स्मृति स्वरूप पेन देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, सप्त दिवसीय विशेष शिविर में सहयोग करने वाले कार्यक्रम प्रभारी एवं प्राध्यापकों डॉ० मो० अमीन, श्री विनय कुमार बाथम, श्री सरस पाठक, श्री प्रियान्शु सिन्हा, अनामिका मिश्रा और शीतल त्रिवेदी को प्राचार्य द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन एन०एस०एस० संकल्प गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री वीरभान सिंह, श्री राम भान सिंह सेंगर, श्री विनोद कुमार, श्री रणबीर सिंह, श्री प्रशान्त कुमार, श्री योगेन्द्र सिंह यादव (गार्ड) सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।