मोहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला तबलदार (मदनपुर) निवासी सरमन सिंह यादव के पुत्र राजनेश सिंह ने शिकायत दर्ज कारवाही है कि वह 10 अक्टूबर को शाम लगभग 6 बजे खाना खा रहा था तभी पड़ोस के मुन्नू, राजू, भजनलाल उर्फ भज्जू पुत्रगढ रामनाथ, ऋतिक पुत्र राजू, नीलम पत्नी राजू, कल्याण पुत्र सरमन सिंह यादव आदि लोग आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगे। जब प्राथी ने मना किया तो उक्त लोगों ने लात घुसो लाठी डंडों से मारपीट कर दी। तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गए मारपीट में प्राथी को चोटे आई। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली है मामले की जांच के बाद कानूनी कार्यवाही की जायेगी।