21 C
Lucknow
Saturday, March 22, 2025

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का शस्त्र पूजन: सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने किया गौरवपूर्ण इतिहास का स्मरण

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। क्षत्रिय भवन में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “क्षत्रियों का इतिहास स्वर्णिम था और सदैव रहेगा। हमें सभी को साथ लेकर धर्म और राम राज्य की स्थापना के लिए प्रयास करने होंगे, और इसमें सामाजिक सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान होगा।” उन्होंने आगे कहा कि सभी को एक दूसरे से रोटी-बेटी का संबंध स्थापित कर समाज को सशक्त बनाना चाहिए।
शानदार आयोजन, प्रमुख नेताओं की भागीदारी
इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन ठाकुर वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ, जिसमें जिले और प्रदेश के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। सवायजपुर विधायक माघवेंद्र प्रताप सिंह रानू और सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने भी सभा में अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने क्षत्रिय समाज की महत्वपूर्ण भूमिका और उसके योगदान पर प्रकाश डाला।
इस आयोजन में योगेंद्र सिंह चंदेल, मुकेश सिंह चौहान, राजीव कैप्टन डी. एस. राठौर, सोमवंशी सुनील सिंह, अनंत सिंह, अमित प्रताप, शैलेंद्र सिंह, शरद चंदेल, संजीव सोमवंशी, शंकर सिंह, अरविंद सिंह परिहार, राकेश सिंह, आशीष सिंह, अभी सिंह, अखिलेश सिंह तोमर, लक्ष्मी शरण सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने शस्त्र पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज ने सदैव देश और धर्म की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है, और भविष्य में भी यह परंपरा जारी रहेगी। उन्होंने ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौर की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समाज ने एक नई दिशा प्राप्त की है।कार्यक्रम के दौरान मंत्री जेपीएस राठौर ने बीजेपी नेता शंकर सिंह और राजपूताना ग्रुप के निदेशक संदीप सिंह को विशेष तरजीह देते हुए उन्हें सभा के दौरान सम्मानित किया।
विधायक नागेंद्र सिंह ने किया स्वागत
भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ने सहकारिता मंत्री का रास्ते में भव्य स्वागत किया हालांकि क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। साथ ही डॉ. रजनी सरीन ने भी मंत्री का स्वागत कर उनकी उपस्थिति को सम्मानित किया।
ठाकुर वीरेंद्र सिंह के आवास पर मंत्री का आतिथ्य
कार्यक्रम के बाद मंत्री जेपीएस राठौर ने ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौर के बढ़पुर स्थित आवास पर भोजन ग्रहण किया, जहाँ उन्होंने घरेलू आतिथ्य का आनंद लिया और परिवारजनों से आत्मीयता भरी चर्चा की।
कोआपरेटिव बैंक फतेहगढ़ में बैठक
सहकारिता मंत्री ने कोआपरेटिव बैंक फतेहगढ़ पहुंचकर एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अध्यक्ष कुलदीप गंगवार के कार्यकाल की सराहना की और उनके नेतृत्व में बैंक द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। बैठक में बैंक से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त के प्रति विशेष आत्मीयता
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के प्रति मंत्री ने विशेष आत्मीयता दिखाई। उन्होंने विधायक को अपनी गाड़ी में बैठाया और कार्यक्रम के दौरान उनके साथ निकटता बनाए रखी, जिससे दोनों नेताओं के बीच मजबूत रिश्तों की झलक दिखाई दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article