16 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला गंभीर घायल

Must read

अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना अमृतपुर क्षेत्र के ताजपुर प्रतीक्षालय के निकट रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़ के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल महिला को 108 एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया गया। ड्यूटी पर ताना डॉक्टर अमित वर्मा के द्वारा चिकित्सीय परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जिला शाहजहांपुर के थाना परिवार के गांव पूनिया नौरंगाबाद निवासी उर्मिला पत्नी महेंद्र उम्र लगभग 42 बर्ष अपनी बहनोई सोनेलाल निवासी अंगूरी बाग के नाती के नामकरण संस्कार की दावत में गई थी जो अपने पुत्र पवन के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थी। लौटते समय ताजपुर प्रतीक्षालय के पास रोडवेज बस पीछे पेट में आने से सड़क पर गिर गई जिससे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं मृतका के चार पुत्र व 3 पुत्रियां बताई जा रही हैं तथा मौत की सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंच गए तथा मृतका के पुत्र अजय ,राजकुमार ,पवन,कोमल,चेतना,भावना,करन आदि का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विमल कुमार के द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया की तहरीर मिलने के बाद विधिक जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article