17.4 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सॉल्वर गैंग का एक सदस्य

Must read

लखनऊ। सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र स्थित केपी सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बीती 16 जुलाई को परीक्षा में धांधली हुई थी। शुक्रवार को एसटीएफ, एसओजी और तालगांव स्थानीय पुलिस ने साल्वर गैंग के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह पंद्रहवीं गिरफ्तारी (Arrested) है।

इस व्यक्ति पर टीसीएस के अधिकारियों का सहयोगी होने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

खैराबाद थाना क्षेत्र के जमैय्यत पुर टिकरिया मोड़ पर एसटीएफ, एसओजी व तालगांव पुलिस मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जनपद फतेहपुर के पतारी गांव का मूल निवासी रविकान्त न्यू गौरव ढाबा के पास आता दिखा। पुलिस टीमों ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया।

रविकांत वर्तमान में जनपद लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र व कानपुर जनपद के नौबस्ता गल्ला मंडी के 378/05 आवास में रहता था। उसे लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर स्थित न्यू गौरव ढाबा के पास जमैय्यतपुर टिकरिया मोड़ से एस.टी.एफ लखनऊ की तकनीकी सहायता व एसओजी टीम के सहयोग से हिरासत (Arrested) में लिया गया। उसे जेल भेजा गया। यह पन्द्रहवी गिरफ्तारी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article