यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने आज अचरौड़ा, विकास खंड मोहम्मदाबाद में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं। पिलरों की ढलाई की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं थी, जबकि दो शेड का काम अधूरा पाया गया और दो शेड का कार्य अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है।
निर्माण कार्य की निगरानी करने वाली संस्था यू.पी.सी.एल.डी.एफ. को अगस्त 2024 तक पूरा करना था, लेकिन अब तक केवल 25 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है। डी.पी.सी. की गुणवत्ता भी खराब पाई गई और चिनाई ठीक से नहीं की गई। इसके अलावा, ईंटें भी दोयम दर्जे की इस्तेमाल की गई हैं। निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था। इन खामियों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने कार्य रोकने और एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निर्माणाधीन गौशाला में गंभीर खामियां पाईं गईं, डीएम ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिये
