27.1 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025
Home Blog Page 625

दैनिक जागरण पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा – “समाजवादी कार्यकर्ता अब यह अखबार पढ़ना बंद करें”

0

प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने दैनिक जागरण पर लगाया भाजपा के पक्ष में एकतरफा रिपोर्टिंग करने का आरोप, आंकड़ों के साथ पेश किए तथ्य

यूथ इंडिया ब्यूरो | लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए दैनिक जागरण अखबार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब दैनिक जागरण पढ़ना बंद करें क्योंकि यह अखबार भाजपा का “प्रचार तंत्र” बन चुका है।

अखिलेश यादव ने कहा, “दैनिक जागरण अब पत्रकारिता नहीं कर रहा, बल्कि एक खास पार्टी का प्रचार-पत्र बन गया है। समाजवादी पार्टी की खबरों को या तो दबा दिया जाता है या तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है, जिससे जनता तक सही बात नहीं पहुंच पा रही है।”

समाजवादी पार्टी की मीडिया टीम ने प्रेस वार्ता में कई आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस तरह दैनिक जागरण में भाजपा के पक्ष में एकतरफा रिपोर्टिंग की जा रही है।

इसके अलावा, महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक, किसान आंदोलन, और कानून व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों पर समाजवादी पार्टी द्वारा उठाए गए सवालों को या तो नजरअंदाज किया गया या बेहद सीमित कवरेज दी गई।
अखिलेश यादव ने पत्रकारिता की गिरती साख पर चिंता जताते हुए कहा, “लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका प्रहरी की होती है। लेकिन जब प्रहरी ही सत्ता की गोद में बैठ जाए, तो लोकतंत्र कमजोर होता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया की आजादी का वह पूरी तरह समर्थन करते हैं, लेकिन जब कोई संस्थान जनहित की जगह सत्ता हित में काम करने लगे, तो उसका विरोध आवश्यक है।

अखिलेश यादव ने अंत में सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे अब दैनिक जागरण को पढ़ना, खरीदना और प्रचारित करना बंद कर दें। उन्होंने लोगों से वैकल्पिक और निष्पक्ष मीडिया माध्यमों को अपनाने और लोकतंत्र के हित में सच बोलने वालों का साथ देने की अपील की।

डॉ. अंबेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा सामान्य ज्ञान परीक्षा सम्पन्न, 375 बच्चों ने लिया प्रतिभाग

0

14 अप्रैल को अंबेडकर तिराहा पर होगा पुरस्कार वितरण, 13 अप्रैल को निकलेगी धाम यात्रा

फर्रुखाबाद/फतेहगढ़। डॉ. बी. आर. अंबेडकर जयंती समारोह समिति, फतेहगढ़ के तत्वाधान में आयोजित डॉ. अंबेडकर सामान्य ज्ञान परीक्षा का सफल आयोजन गायत्री इंटरनेशनल स्कूल, नेकपुर मिशन अस्पताल परिसर में किया गया। इस परीक्षा में प्राइमरी से लेकर स्नातक स्तर तक के कुल 375 छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

परीक्षा के संचालन में समिति अध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल एवं महामंत्री अशोक कठेरिया की प्रमुख भूमिका रही। परीक्षा प्रभारी श्रीमती रानी सिंह, श्रीमती ओम शांति, हरेंद्र सिंह, रजनीश सिंह एवं मुकेश कुमार के निर्देशन में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई।

परीक्षा आयोजन स्थल पर बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राणा एडवोकेट, अभिलाष सिंह, आर. सी. गौतम तथा श्रीकृष्ण गौतम ने निरीक्षण कर प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें अल्पाहार वितरित किया। साथ ही, उन्होंने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को आगामी 14 अप्रैल 2025 को डॉ. अंबेडकर तिराहा, फतेहगढ़ स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित पुरस्कार वितरण एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम में आमंत्रित किया।

समिति द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भव्य रूप में मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। 13 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे जिला जेल चौराहा, फतेहगढ़ से धाम यात्रा निकाली जाएगी।

वहीं 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर प्रबुद्ध जनों के विचार तथा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

समिति ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करें और नई पीढ़ी को उनका संदेश दें।

पांचाल घाट पुल से चौराहे तक का मार्ग बनवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

फर्रुखाबाद। पांचाल घाट के आसपास की सड़क पल के सुंदरीकरण के दौरान उखड़ जाने के बाद अभी तक उसका सुधार न किए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय निवासियों ने जिला अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर सड़क ठीक करने की गुहार लगाई है।

पांचाल घाट पर पिछले एक मां मांग पत्र में कहा गया कि करीब महीने से निर्माण कार्य चल रहा था जिस कारण पांचाल घाट पुल से पंचाल घाट चौराहे के आस पास की सड़क भी उखाड़ दी गयी थी अब पुल का कार्य समाप्त हो जाने के बाद भी पंचाल घाट चौराहे से पुल तक की सड़क खुदी पड़ी है उस का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है और वहां पर पड़ी धूल-मिटटी से पूरे बाज़ार में पूरे दिन वाहनों से धूल मिटटी उड़ती है ।

कहा गया कि पांचाल घाट बाजार काफी व्यस्त व् भीड़ भाड़ वाली जगह है जिस कारण आम जनमानस को बीमारियां भी हो रही हैं।कई दुकानदार भी बीमार पड़ चुके है कई अपना इलाज करा रहे है। सड़क पर पानी आदि का छिडकाव नहीं किया जा रहा है। मांग की गय कि जल्दी से जल्दी सड़क को बनाकर काम किया जाए।

मांग पत्र पर अमित कुशवाहा रामपाल सोनेलाल सर्वेश सिंह रामू गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता सौरभ संतोष कुमार समेत बड़ी तादाद में क्षेत्रीय निवासियों ने हस्ताक्षर किए हैं इन लोगों ने मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

सपा सांसद के राणा सांगा पर दिये गये बयान के खिलाफ दायर किया वाद

0
Ramjilal Suman

फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत अध्यापक अहिबरन सिंह गौर ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा वीर राणा सांगा के बारे में किए टिप्पणी को लेकर न्यायालय में बाद दायर किया है ।

दायर किए गए बाद में कहा गया कि आगरा के सांसद रामजीलाल सुमन ने अपने भाषण के दौरान संसद में राणा सांगा को गद्दार कहा फिर मीडिया के सामने भी वही बात दोहराई इसके बाद से माहौल बिगड़ा और आगरा में कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसके साथ ही सारे देश में क्षत्रिय समाज आकर्षित हो गया।

उनके इस बयान से किसी भी समय शांति भंग होने की आशंका पैदा हो गई और आपसी तालमेल और भाईचारे को क्षति पहुंची है। सपा सांसद के इस बयान के बाद बरेली के इत्तिहादे मिलाद के अध्यक्ष तौकीर ने भी इसी प्रकार का बयान दिया जिससे माहौल और भी बिगाड़ सकता है।

उन्होंने अवगत कराया कि इस संदर्भ में उन्होंने पूरे अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था और दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई मजबूरन उन्हें न्यायालय के क्षण में आना पड़ा है उन्होंने न्यायालय से आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

रामनवमी पर गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल: फ़तेहगढ़ में मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

0
Ganga-Jamuni Tehzeeb
Ganga-Jamuni Tehzeeb

रामलीला यात्रा में “हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई” के लगे नारे, समाजिक सौहार्द की दिखी अनूठी झलक

फ़र्रुख़ाबाद (नगर फ़तेहगढ़)। रामनवमी के पावन अवसर पर मंगलवार को निकाली गई श्रीराम नवमी यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की अद्भुत मिसाल पेश की। नगर फ़तेहगढ़ में जैसे ही रामनवमी का भव्य जुलूस गुज़रा, मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस सौहार्दपूर्ण माहौल में “हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई” के नारे गूंजते रहे, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आपसी प्रेम और एकता के रंग में रंग गया।

इस अवसर पर सैयद यूनुस अंसारी, डॉ. शाकिर अली मंसूरी, अलीम अब्बासी, ख़ालिद, दानिश, सुहेब ख़ान, राजीव वाजपेयी, मनोज मंज़ूल सहित कई अन्य गणमान्य मुस्लिम नागरिकों ने रामलीला परिषद की यात्रा का स्वागत किया और पुष्प वर्षा कर एकजुटता का संदेश दिया।

रामलीला परिषद के अध्यक्ष रवीश दुबे, मुन्ना लाल, पप्पू फोरमैन, रविंद्र कुमार, रितेश प्रजापति सहित परिषद के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी यात्रा के दौरान मौजूद रहे। राम भक्तों का उत्साह और मुस्लिम समुदाय की तरफ़ से मिला प्रेम, दोनों ने मिलकर फ़तेहगढ़ की फिज़ा को भाईचारे के रंग से सराबोर कर दिया।

यात्रा के स्वागत कार्यक्रम के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिज़वान ताज के प्रतिष्ठान पर सभी समाज के लोगों ने एकत्र होकर एकता और सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया पसमांदा समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शाकिर अली मंसूरी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “गंगा-जमुनी तहज़ीब हमारे देश की पहचान है, जिसे हम हर हाल में ज़िंदा रखेंगे।”

नौवीं की छात्रा से शिक्षक ने की दरिंदगी, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

0

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। आरोप है कि शिक्षक ने नौवीं कक्षा की एक छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिक्षक की इस हरकत से परेशान होकर छात्रा ने करीब दस महीने पहले स्कूल जाना छोड़ दिया था।

पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी गांव के एक निजी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी। इसी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक आशीष ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस दौरान छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाए, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे परेशान होकर छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी।

मां ने आगे बताया कि बीते 16 मार्च को आरोपी शिक्षक आशीष दो अन्य युवकों के साथ उनके घर आया और छात्रा को कमरे में बंद कर फिर से दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गए। इसके बाद 28 मार्च को पीड़िता की मां ने शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज की। एक हफ्ते बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक आशीष और दो अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग शिक्षक की इस घिनौनी हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।