फर्रुखाबाद। पांचाल घाट के आसपास की सड़क पल के सुंदरीकरण के दौरान उखड़ जाने के बाद अभी तक उसका सुधार न किए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय निवासियों ने जिला अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर सड़क ठीक करने की गुहार लगाई है।
पांचाल घाट पर पिछले एक मां मांग पत्र में कहा गया कि करीब महीने से निर्माण कार्य चल रहा था जिस कारण पांचाल घाट पुल से पंचाल घाट चौराहे के आस पास की सड़क भी उखाड़ दी गयी थी अब पुल का कार्य समाप्त हो जाने के बाद भी पंचाल घाट चौराहे से पुल तक की सड़क खुदी पड़ी है उस का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है और वहां पर पड़ी धूल-मिटटी से पूरे बाज़ार में पूरे दिन वाहनों से धूल मिटटी उड़ती है ।
कहा गया कि पांचाल घाट बाजार काफी व्यस्त व् भीड़ भाड़ वाली जगह है जिस कारण आम जनमानस को बीमारियां भी हो रही हैं।कई दुकानदार भी बीमार पड़ चुके है कई अपना इलाज करा रहे है। सड़क पर पानी आदि का छिडकाव नहीं किया जा रहा है। मांग की गय कि जल्दी से जल्दी सड़क को बनाकर काम किया जाए।
मांग पत्र पर अमित कुशवाहा रामपाल सोनेलाल सर्वेश सिंह रामू गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता सौरभ संतोष कुमार समेत बड़ी तादाद में क्षेत्रीय निवासियों ने हस्ताक्षर किए हैं इन लोगों ने मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।