28.9 C
Lucknow
Wednesday, July 2, 2025
Home Blog

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए IIT कानपुर और IBM की साझेदारी

0
IIT Kanpur
IIT Kanpur

उत्तर प्रदेश में AI-आधारित वायु गुणवत्ता निगरानी और समाधान की शुरुआत

लखनऊ:वायु प्रदूषण की चुनौती से निपटने के लिए IIT कानपुर (IIT Kanpur) के (Airawat Research Foundation) जो सतत शहरी विकास हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का Centre of (Excellence) है। IBM के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है। यह पहल उत्तर प्रदेश में AI-सक्षम, वास्तविक समय आधारित और स्थानीय साक्ष्य-आधारित वायु गुणवत्ता प्रबंधन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इसका उद्देश्य आर्थिक विकास और पर्यावरणीय सततता के बीच संतुलन बनाते हुए विकसित भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को समर्थन देना है। इस साझेदारी के तहत एक व्यापक AI-आधारित वायु गुणवत्ता स्टैक (Air Quality Stack) विकसित किया जा रहा है, जो किफायती देसी सेंसर और उन्नत मशीन लर्निंग मॉडलों के माध्यम से प्रदूषण स्रोतों की पहचान, हॉटस्पॉट विश्लेषण और सटीक नीति-निर्धारण में मदद करेगा।

यह पहल प्रो. सच्चिदानंद त्रिपाठी के नेतृत्व में चल रही है, जो Kotak School of Sustainability के डीन और Airawat Research Foundation के परियोजना निदेशक हैं। उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश और बिहार के 1,365 प्रशासनिक ब्लॉकों में कम लागत वाले देसी सेंसर स्थापित किए हैं, जिससे भारत का पहला एयरशेड आधारित फ्रेमवर्क तैयार किया गया है।

प्रो. त्रिपाठी ने बताया, “हमने पूरे डेटा पर आधारित एयरशेड सीमाएं तैयार की हैं, न कि सिमुलेशन मॉडल पर। उदाहरण के तौर पर, बिहार और यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक साझा एयरशेड सामने आया है। यह मॉडल यह भी बताता है कि उत्तर और दक्षिण में दो बड़े एयरशेड हैं, जो 15–20 जिलों तक फैले हैं जिससे राज्यों के बीच सहयोग की आवश्यकता स्पष्ट होती है।”

“AI और डेटा की मदद से हम उत्तर प्रदेश और बिहार में व्यापक AQ स्टैक तैयार कर रहे हैं। सरकारी नेटवर्क के 110 मॉनिटर की तुलना में हमने 1,365 सेंसर लगाए हैं — हर ब्लॉक स्तर पर। इनसे प्राप्त डेटा से हम अब PM2.5 की गणना 0.5 वर्ग किमी तक की सूक्ष्मता पर कर सकते हैं। लखनऊ जैसे शहर में हम प्रतिदिन 2 लाख डेटा पॉइंट्स जेनरेट कर पा रहे हैं।”

अनुज गुप्ता, निदेशक – AI और गवटेक, IBM इंडिया सॉफ्टवेयर लैब, लखनऊ, इस परियोजना के तकनीकी नेतृत्व की भूमिका निभा रहे हैं। वे डैशबोर्ड डिजाइन, सिस्टम आर्किटेक्चर और AI/ML इंटीग्रेशन को विकसित करेंगे। यह साझेदारी न केवल उत्तर प्रदेश के लिए बल्कि पंजाब जैसे उन राज्यों के लिए भी मॉडल बन सकती है, जो शीतकालीन प्रदूषण से जूझते हैं। यह राज्य और ज़िले पार सहयोग को बढ़ावा देती है और एक राष्ट्रीय स्तर की पुनरुत्पादक प्रणाली का निर्माण करती है।

पैसे लेकर फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने किया भंडाफोड़

0
Noida
Noida

नोएडा: यूपी के नोएडा (Noida) में पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की है। नोएडा में स्नातक सहित सभी प्रकार की फर्जी डिग्री (fake degrees) बनाने वाले गैंग के बीए पास दो युवको को नोएडा पुलिस (Noida police) ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों लोग मिलकर सभी को स्नातक सहित सभी प्रकार की फर्जी डिग्री रुपये लेकर बना कर देते थे। पुलिस ने इनके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।

पुलिस के बताया कि, ये दोनों सेक्टर-15 के एक किराए के घर में इस फर्जीवाड़े का कारोबार चला रहे थे। फेज वन थाना पुलिस ने जल बोर्ड सेक्टर-1 के पास गिरोह का सरगना समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है उनका नाम अभिमन्यु गुप्ता और धर्मेन्द्र गुप्ता है। ये दोनों फर्जी मार्कशीट बनाकर छात्रों को बेचते थे।

पुलिस के मुताबिक, ये लोग अलग-अलग राज्यों के बोर्ड और विश्वविद्यालयों की मार्कशीट और डिग्री तैयार करते थे। जहां अलग-अलग राज्यों के बोर्ड और विश्वविद्यालयों की मार्कशीट और डिग्री बनाई जा रही है। आरोपियों की निशादेही पर 68 फर्जी मार्कशीट, 7 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 22 रिज्यूम, 14 प्लेन एग्जामिनेशन कापी, 9 डाटा शीट, 4 फर्जी मोहर, दो लग्जरी कार, स्कूटी, प्रिंटर मशीन, मोबाइल और लैपटॉप समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।

 

फतेहपुर: घर के गेट में घुसी गाय तो आइआइटियन ने बांके से काट डाला, गिरफ्तार

0
Fatehpur
Fatehpur

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में हिंदू संगठनों ने बुधवार सुबह आइआइटियंस (IITian) रोहन को गाय काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा। रोहन बीटेक पासआउट है। कुछ दिनों पहले ही नौकरी छोड़कर घर आया है। इसके बाद क्षेत्र में हंगामा हो गया। पिता का कहना है कि बेटा मानसिक रूप से सही नहीं है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस ने आरोपित को पकड़ (arrested) लिया है।

जानकारी के मुताबिक, राधानगर इलाके के रहने वाले पूर्व फौजी मोहन निषाद के आइआइटियंस बेटे रोहन के घर के गेट के अंदर बुधवार की सुबह गाय घुस गई तो उसने बांके से काट डाला। लोगों की नजर पड़ी तो आरोपित बांका लहराते हुए बोला कोई पास आया तो उसको भी काट डालूंगा। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके के लोगो ने ये देखते ही डायल 112 को सूचना दी। उधर इसकी खबर लगते ही मौके पर बजरंगदल और विहिप के कार्यकर्ता भी आक्रोशित होने लगे।

आनन फानन में पुलिस ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और आरोपित को रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं, मुहल्ले के लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि आरोपित के परिवार के लोगों ने अवैध निर्माण व नाले पर भी कब्जा कर रखा है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मौके पर बुलडोजर बुलाकर अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया। एसडीएम सदर ने बताया कि पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटनाक्रम के बाद शांति व्यवस्था कायम है।

 

 

 

गाजीपुर के इस गांव में पीएम आवास समेत 100 मकान पर चला बुलडोजर

0
Ghazipur
Ghazipur

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में जिला प्रशासन ने सैकड़ो अवैध रूप से बसे घरों पर बुलडोजर (Bulldozers) से बड़ी कार्रवाई की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ इलाके में स्थित अपनी जमीन पर अवैध रूप से बसे करीब 100 घरों पर रक्षा संपदा विभाग ने बुलडोजर चला दिया। रक्षा संपदा विभाग ने जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण अभियान को अंजाम दिया। इसमें पीएम आवास, एक प्राथमिक विद्यालय, एक पंचायत भवन भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूर्व में दिए गए नोटिस के आधार पर की गई थी, इन सभी लोगों को समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, इसलिए विभाग की जमीन खाली कराई जा रही थी। वर्षों से 235 एकड़ जमीन पर बड़ी संख्या में लोगों ने कब्जा कर रखा था।

इसमें द्वितीय विश्व युद्ध के समय बना अंधऊ हवाई अड्डा भी शामिल है, जिसकी कुल भूमि लगभग 63 एकड़ है। गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिराइच इनरवा गांव में बीते तीन दिन से लगातार चल रही बुलडोजर कार्रवाई ने अब सियासी रंग पकड़ लिया है।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने भव्यता से मनाया अपना स्थापना दिवस

0
foundation day
foundation day

लखनऊ: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (Education Culture Upliftment) अवध प्रांत ने 2 जुलाई को अपना स्थापना दिवस (foundation day) मनाया इस अवसर पर न्यास ने समाज में चरित्रवान नागरिकों के निर्माण हेतु चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व के समग्र विकास विषय पर एक विमर्श का आयोजन लखनऊ के स्कार्पियो क्लब परिसर में स्थित धर्म भारती राष्ट्रीय शान्ति एवं सतत विकास विद्या पीठ में किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ विद्या विन्दु सिंह और मुख्य वक्ता चिन्मय मिशन के ब्रह्मचारी आचार्य स्वामी कौशिक चैतन्य जी महाराज थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो कीर्ति नारायण ने किया।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अवध प्रांत के संयोजक प्रमिल द्विवेदी ने बताया कि व्यक्तित्व का विकास प्रक्रिया है चरित्र निर्माण उसका परिणाम, सम्पूर्ण शिक्षा तथा समस्त अध्ययन का एकमेव उद्देश्य है व्यक्तित्व को गढ़ना शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का स्थापना दिवस 2 जुलाई को मनाया जाता है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, भारत में शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाला एक संगठन है, इसके संस्थापक दीनानाथ बत्रा थे, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक और विद्या भारती के पूर्व निदेशक भी रहे हैं।

चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास विषय शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का आधारभूत विषय हैं, क्योंकि मूल्यपरक शिक्षा के अभाव में मनुष्य के चरित्र का निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास कठिन कार्य है। सही अर्थों में शिक्षा में भारतीयता तभी आ सकती है, जब उसमें मूल्यबोध का समावेश हो। इसी को ध्यान में रखकर ‘चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास” विषय को न्यास ने आगे बढ़ाया है। इस दृष्टि से “पंचकोश की संकल्पना” को ” केन्द्र में रखकर न्यास ने विद्यालय स्तर पर पाठ्यक्रम और पुस्तकें तैयार की हैं और निरंतर इस विषय की कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आत्मतत्व का व्यक्त रूप है व्यक्ति, सृष्टि पर जीवों में श्रेष्ठ व्यक्त रूप मनुष्य है व्यक्ति की भाववाचक संज्ञा व्यक्तित्व. इनके दो हिस्से हैं आतंरिक एवं बाह्य, व्यक्तित्व को समझना है तो पञ्च कोष(अन्नमय कोष, प्राणमय कोष, मनोमय कोष, विज्ञानमय कोष और आनंदमय कोष) को समझना होगा. पांचों कोषों का विकास यानि व्यक्तित्व का समग्र विकास इस हेतु कुछ करणीय बिन्दु है जैसे मन की एकाग्रता बढ़ाने हेतु अध्ययन,स्वाध्याय,पढाई कार्य शुरू करने से पूर्व तीन बार ॐकार एवं एक मिनुत मौन रखें ।

40 साल की महिला शिक्षिका का नाबालिग छात्र पर आया दिल, करती थी यौन उत्पीड़न

0
teacher
teacher

मुंबई: मुंबई (Mumbai) के एक प्रसिद्ध स्कूल की 40 वर्षीय महिला शिक्षिका (female teacher) पर अपने छात्र का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। शिक्षिका (teacher) पिछले एक साल से 16 वर्षीय छात्र का यौन उत्पीड़न कर रही थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला शिक्षिका को अपनी एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार (arrested) किया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्र ने अपने परिवार से शिक्षिका के बारे में शिकायत की।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल ने अभी तक इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी शिक्षिका पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसने छात्र को कई मौकों पर परेशान किया। शिक्षिका स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती थी। पीड़ित छात्र 11वीं कक्षा में था। आरोपी महिला शिक्षिका स्कूल के वार्षिक समारोह में समूह नृत्य सिखाते समय पीड़ित लड़के के संपर्क में आई थी। शिक्षिका उसे देखकर आकर्षित होने लगी और उसे बहलाने की कोशिश की। जब छात्र नहीं माना तो शिक्षिका ने छात्र की एक दोस्त से संपर्क किया। सूत्रों के अनुसार, शिक्षक लड़के को मुम्बई के विभिन्न पांच सितारा होटलों में भी ले गया।

पुलिस के मुताबिक शिकायत में छात्र ने बताया, शिक्षिका छात्र को सूनसान जगह पर ले गई और जबरदस्ती उसके सारे कपड़े उतार दिए इसके बाद उसका यौन उत्पीड़न किया। जब छात्र असहज महसूस करने लगा तो टीचर ने उसे एंटी-एंग्जाइटी की दवाएं दे दीं। एक साल लगातार यह सिलसिला चल रहा था। पीड़ित के परिवार ने बच्चे के बर्ताव में बदलाव महसूस किया तो उससे पूछना शुरू किया। ऐसे में बच्चे ने माता-पिता को सारा सच बता दिया। पुलिस ने महिला शिक्षिका को गिरफ्तार करके बाल यौन अपराध संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।