प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने दैनिक जागरण पर लगाया भाजपा के पक्ष में एकतरफा रिपोर्टिंग करने का आरोप, आंकड़ों के साथ पेश किए तथ्य
यूथ इंडिया ब्यूरो | लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए दैनिक जागरण अखबार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब दैनिक जागरण पढ़ना बंद करें क्योंकि यह अखबार भाजपा का “प्रचार तंत्र” बन चुका है।
अखिलेश यादव ने कहा, “दैनिक जागरण अब पत्रकारिता नहीं कर रहा, बल्कि एक खास पार्टी का प्रचार-पत्र बन गया है। समाजवादी पार्टी की खबरों को या तो दबा दिया जाता है या तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है, जिससे जनता तक सही बात नहीं पहुंच पा रही है।”
समाजवादी पार्टी की मीडिया टीम ने प्रेस वार्ता में कई आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस तरह दैनिक जागरण में भाजपा के पक्ष में एकतरफा रिपोर्टिंग की जा रही है।
इसके अलावा, महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक, किसान आंदोलन, और कानून व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों पर समाजवादी पार्टी द्वारा उठाए गए सवालों को या तो नजरअंदाज किया गया या बेहद सीमित कवरेज दी गई।
अखिलेश यादव ने पत्रकारिता की गिरती साख पर चिंता जताते हुए कहा, “लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका प्रहरी की होती है। लेकिन जब प्रहरी ही सत्ता की गोद में बैठ जाए, तो लोकतंत्र कमजोर होता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया की आजादी का वह पूरी तरह समर्थन करते हैं, लेकिन जब कोई संस्थान जनहित की जगह सत्ता हित में काम करने लगे, तो उसका विरोध आवश्यक है।
अखिलेश यादव ने अंत में सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे अब दैनिक जागरण को पढ़ना, खरीदना और प्रचारित करना बंद कर दें। उन्होंने लोगों से वैकल्पिक और निष्पक्ष मीडिया माध्यमों को अपनाने और लोकतंत्र के हित में सच बोलने वालों का साथ देने की अपील की।