40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

डॉ. अंबेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा सामान्य ज्ञान परीक्षा सम्पन्न, 375 बच्चों ने लिया प्रतिभाग

Must read

14 अप्रैल को अंबेडकर तिराहा पर होगा पुरस्कार वितरण, 13 अप्रैल को निकलेगी धाम यात्रा

फर्रुखाबाद/फतेहगढ़। डॉ. बी. आर. अंबेडकर जयंती समारोह समिति, फतेहगढ़ के तत्वाधान में आयोजित डॉ. अंबेडकर सामान्य ज्ञान परीक्षा का सफल आयोजन गायत्री इंटरनेशनल स्कूल, नेकपुर मिशन अस्पताल परिसर में किया गया। इस परीक्षा में प्राइमरी से लेकर स्नातक स्तर तक के कुल 375 छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

परीक्षा के संचालन में समिति अध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल एवं महामंत्री अशोक कठेरिया की प्रमुख भूमिका रही। परीक्षा प्रभारी श्रीमती रानी सिंह, श्रीमती ओम शांति, हरेंद्र सिंह, रजनीश सिंह एवं मुकेश कुमार के निर्देशन में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई।

परीक्षा आयोजन स्थल पर बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राणा एडवोकेट, अभिलाष सिंह, आर. सी. गौतम तथा श्रीकृष्ण गौतम ने निरीक्षण कर प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें अल्पाहार वितरित किया। साथ ही, उन्होंने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को आगामी 14 अप्रैल 2025 को डॉ. अंबेडकर तिराहा, फतेहगढ़ स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित पुरस्कार वितरण एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम में आमंत्रित किया।

समिति द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भव्य रूप में मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। 13 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे जिला जेल चौराहा, फतेहगढ़ से धाम यात्रा निकाली जाएगी।

वहीं 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर प्रबुद्ध जनों के विचार तथा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

समिति ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करें और नई पीढ़ी को उनका संदेश दें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article