28 C
Lucknow
Thursday, April 17, 2025

बांदा जेल में रहेंगे नवाब सिंह यादव, नीलू को भेजा गया कौशाम्बी

Must read

कन्नौज। विगत कुछ दिनों पूर्व दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव को जिला प्रशासन ने अनौगी जेल से स्थानांतरित कर दिया। नवाब सिंह यादव को बांदा जेल भेजा गया है, जबकि नीलू यादव को कौशाम्बी जेल में शिफ्ट किया गया है।

इससे पहले, नवाब सिंह और नीलू से उनके करीब दो दर्जन समर्थकों द्वारा जेल में मुलाकात करने की बात सामने आई थी, जिसके बाद सीओ सदर कमलेश कुमार ने जांच बैठाई थी। जांच रिपोर्ट में मुलाकात के दौरान नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने के बाद सुरक्षा कारणों से दोनों को अन्य जेलों में भेजने का निर्णय लिया गया।

सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि नवाब सिंह यादव और नीलू यादव से मुलाकात के लिए उनके समर्थक दूसरों के नामों की पर्चियां कटवाकर अंदर जाते थे, जिससे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ। इसी को आधार बनाकर दोनों की जेल शिफ्टिंग की गई।

गौरतलब है कि इस बहुचर्चित मामले में दोनों भाई पिछले सात महीनों से जेल में बंद हैं। नवाब सिंह यादव को पॉक्सो एक्ट में पहले ही जमानत मिल चुकी है, लेकिन गैंगस्टर मामले में उनकी जमानत अभी लंबित है।

जिला जेल के सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सुबह तड़के बिना किसी हलचल के दोनों को बाहरी जेलों में शिफ्ट कर दिया। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय सुरक्षा कारणों और जेल में अनुशासन बनाए रखने के लिए लिया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article