चंदौली। सोमवार रात एक गंभीर घटना में आनंद विहार से पुरी जा रही 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस (Nandan Kanan Express ) पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन सोमवार रात लगभग 21:30 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01 से रवाना हुई थी। लगभग 6 किलोमीटर आगे यार्ड में यह घटना घटी।
कारण: ट्रेन की स्लीपर कोच S4 की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना के कारण यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन पहले से ही तीन घंटे से अधिक देरी से चल रही थी, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई। अलग हुए दोनों हिस्सों को वापस लाकर डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 और 8 पर खड़ा किया गया।
कपलिंग टूटे S4 कोच को ट्रेन से अलग किया गया और उसमें सवार यात्रियों को अन्य कोचों में स्थानांतरित किया गया।
ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़कर रात लगभग 01:00 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया।
इस घटना से नाराज यात्रियों ने रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और अपनी असंतोष जाहिर की। डीडीयू जंक्शन के स्टेशन मैनेजर एस के सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की, जिससे ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे भेजा जा सका।