18 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

नगर में सीसीटीवी कैमरे की मांग को लेकर फिर आंदोलन करेगा युवा व्यापार मंडल

Must read

फर्रुखाबाद। युवा व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अंकुश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग को लेकर युवा व्यापार मंडल एक बार फिर आंदोलन की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही युवा व्यापारी एकत्र होकर सडक़ों पर उतरेंगे और इस मांग को लेकर दबाव बनाएंगे। अंकुश श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले भी युवा व्यापार मंडल ने नगर पालिका परिषद से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की थी, और कई बार इस मुद्दे को उठाया गया था। नगर पालिका द्वारा आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन पालिका की धीमी कार्यशैली के चलते अब तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। इस कारण युवा व्यापार मंडल में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि नगर पालिका अध्यक्ष समय रहते अपने दिए हुए वादों को पूरा नहीं करते हैं, तो उन्हें एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ेगा। यदि आवश्यकता पड़ी, तो युवा व्यापार मंडल मजबूरन आंदोलन करेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article